Bombay Stock Exchange

Monday, June 20, 2011

कौन हो तुम....



मेरी साँसों में हो तुम, 
दिल की धड़कन में हो तुम।
 दिल-ओ-दिमाग में हो तुम, 
मेरी नस-नस में हो तुम।
 सिर्फ एक बार बता दो,कौन हो तुम।
कभी मेरे बिलकुल करीब हो तुम, 

तो कभी मुझसे कोसो दूर हो तुम।
 कभी बिजली काय इ कड़कती आवाज़ हो तुम, 
तो कभी संगीत का मीठा सुर हो तुम। 
सिर्फ एक बार बता दो,कौन हो तुम।
कभी मुझसे वाकिफ़ हो तुम,

 कभी मुझसे अनजान हो तुम। 
तुम्हारे बिन मैं कभी जी नहीं सकता,
 जीउँ भी तो कैसे मेरी जान हो तुम। 
सिर्फ एक बार बता दो,
 कौन हो तू।

No comments:

Post a Comment