जिंदगी.....
जिंदगी एक शगल है,
कई चीज़ों में दखल है !
इधर उधर जो ढूँढते,
ख़ुशी तुम्हारे बगल है !
सोचे वादी खाली इन दिनों,
सुकूँ की चहल पहल है !
अरमान गोया कपड़े हो,
हर वक़्त अदल बदल है !
फिर से फुर्सत फिराक में,
नतीजा वही, ग़ज़ल है !
जिंदगी पूरी होती 'मजाल'
ये मुद्दा क्या दरअसल है ?
No comments:
Post a Comment